Maharajganj News -: जीएसटी रिफॉर्म पोस्टर से सीएम योगी गायब, हियुवा ने उठाया सवाल
परतावल और महराजगंज समेत जिलेभर में लगे पोस्टरों से मुख्यमंत्री का फोटो नदारद
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जीएसटी रिफॉर्म्स के बाद घटाए गए टैक्स के लाभ बताने के लिए जिलेभर में जगह-जगह बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, क्षेत्रीय विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष समेत कई नेताओं की तस्वीरें तो मौजूद हैं, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो गायब है। इसे लेकर हिंदू युवा वाहिनी (हियुवा) पदाधिकारियों ने नाराज़गी जताई है और सवाल खड़े किए हैं। महराजगंज जिले के परतावल समेत विभिन्न स्थानों पर लगाए गए इन होर्डिंग्स का उद्देश्य जीएसटी सुधारों के फायदे आम जनता तक पहुंचाना है। लेकिन पोस्टर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर नदारद होने पर हियुवा के कार्यकर्ताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना है कि जब केंद्र और प्रदेश दोनों जगह भाजपा की सरकार है, तो मुख्यमंत्री का फोटो शामिल क्यों नहीं किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि वह जिले से बाहर हैं और पोस्टरों की जानकारी नहीं है। यह संभवतः मानवीय भूल हो सकती है। वहीं, पार्टी के एक अन्य पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि ये होर्डिंग न तो केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और न ही पार्टी संगठन की ओर से लगाए गए हैं। जिन नेताओं का फोटो बड़ा-बड़ा लगाया गया है, वही इस पर सही स्थिति स्पष्ट कर सकते हैं। वहीं हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष संजय यादव ने इसको गंभीर मामला बताते हुए कहा कि यह महज भूल नहीं हो सकती, बल्कि साजिश की बू आ रही है। उनका कहना है कि अगर गलती होती तो एक-दो पोस्टरों में होती, लेकिन पूरे जिले में लगाए गए सभी पोस्टरों में सीएम योगी की गैरमौजूदगी कहीं न कहीं इशारा करती है। फिलहाल, मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी वाले इस पोस्टर ने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बना दिया है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल